

Basant Utsav : बसंत पंचमी उत्सव के लिए बच्चों ने बाल मनुहार यात्रा निकाली!
धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : यहां भोजशाला में 3 फरवरी से बसंत पंचमी पर 4 दिवसीय बसंत उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर प्रसिद्ध धारेश्वर महादेव मंदिर से बच्चों ने बाल मनुहार यात्रा शहर में निकाली गई। इसके माध्यम से बच्चों ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में बसंत पंचमी पर भोजशाला पहुंचने और बसंत उत्सव में पहुंचने की मनुहार की। बाल मनुहार यात्रा के दौरान बच्चों द्वारा राजा भोज और मां वाग्देवी के जयकारे भी लगाए गए।
बाल मनुहार अविनेश सोनी ने बताया कि थाली और चम्मच लेकर सभी से आह्वान कर रहे है कि मां वाग्देवी के दर्शन के लिए भोजशाला अवश्य पधारे। बसंत पंचमी जो 3 तारीख को आयोजन होने जा रहा है उसमें अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भोजशाला के इतिहास के बारे में जानिए।
इस संबंध में भोज उत्सव समिति के महामंत्री सुमित चौधरी ने बताया कि बसंत उत्सव को लेकर पहले चरण में आज बाल मनुहार यात्रा का आयोजन आज किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में हमारे कार्यकर्ता शहर में निकले है और तख्तियों के माध्यम से, जागरण के माध्यम से इन्होंने समाज से आग्रह किया कि 4 दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित होकर अधिक से अधिक संख्या में मां वाग्देवी में भोजशाला के दर्शन करे और 4 दिवसीय कार्यक्रम में सहभागिता करे।