New Delhi : मध्यप्रदेश के सीनियर IPS जय दीप प्रसाद (Jai Deep Prasad) को ब्यूरो ऑफ़ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के डायरेक्टर जनरल (DG) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। तत्काल प्रभाव से उन्हें यह प्रभार 6 महीने या किसी अन्य अधिकारी की नियमित नियुक्ति होने तक सौंपा गया है। जयदीप प्रसाद को ये दायित्व नासेर कमाल की जगह दिया गया है, जो अभी तक इस पद पर कार्यरत थे। नासेर कमाल (Nasir Kamal) द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लिए जाने के बाद 31 दिसंबर 2021 से यह पद रिक्त हो गया था। भारत शासन के अंडर सेक्रेटरी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने इस आशय का आदेश जारी किया है।