Be Careful while Charging Mobile: मोबाइल चार्ज किए जाने के दौरान शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, 4 बच्चों की मौत

389
Mobile Phone Bained:

 Be Careful while Charging Mobile:मोबाइल चार्ज किए जाने के दौरान शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, 4 बच्चों की मौत

 मेरठ के पल्लवपुरम क्षेत्र स्थित एक मकान में मोबाइल चार्ज किए जाने के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से आग लग जाने के कारण 4 बच्चों की मौत हो गई और उनके माता-पिता घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की जनता कालोनी में जोनी नामक व्यक्ति के घर में शनिवार की रात मोबाइल फोन चार्ज किए जाने के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिसमें जोनी, उसकी पत्नी बबीता और चार बच्चे सारिका (10), निहारिका (आठ), संस्कार उर्फ गोलू (छह) और कालू (चार) गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां देर रात निहारिका और गोलू की मौत हो गई जबकि सारिका और कालू ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया।

Fire Safety Investigation : जी+3 और उससे ऊंची बिल्डिंग में फायर सेफ्टी की जांच शुरू! 

शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, 4 बच्चों की मौत सूत्रों ने बताया कि जोनी की हालत खतरे से बाहर है लेकिन बबीता की गंभीर हालत के मद्देनजर उसे दिल्ली एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) रेफर किया गया है। जोनी ने बताया कि निहारिका, गोलू एवं कालू मोबाइल पर गेम खेल रहे थे और इसी दौरान मोबाइल चार्ज भी हो रहा था। उसने बताया कि इसी दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Accused of Demanding Bribe : ‘मुडा’ के कमिश्नर को 25 लाख की रिश्वत मांगने के मामले में पकड़ा!