फेसबुक से हुई दोस्ती, तीन साल तक लिव इन में रहे, शादी से मुकरा

252

फेसबुक से हुई दोस्ती, तीन साल तक लिव इन में रहे, शादी से मुकरा

भोपाल. बागसेवनिया इलाके में एक युवती के फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई और फिर दोनों तीन साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। बाद में आरोपी युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक कॉलोनी में रहने वाली 23 वर्षीय युवती प्रायवेट जॉब करती है।

2022 में उसकी पहचान फेसबुक के माध्यम से अनिमेष चौकसे से हुई थी। इसके बाद दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी और फिर दोनों एक दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे।

इस दौरान आरोपी युवक शादी करने का झांसा देकर लगातार उसका शोषण कर रहा, लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही उसने शादी करने से इंकार कर दिया। उसकी करतूतों से तंग आकर कल थाने पहुंची पीड़िता ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज कराया। साथ ही पुलिस ने भी घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।