आहार अनुदान योजना की हितग्राहियों को लाड़ली बहना का लाभ नहीं

674

आहार अनुदान योजना की हितग्राहियों को लाड़ली बहना का लाभ नहीं

भोपाल: प्रदेश में आहार अनुदान योजना का लाभ ले रही महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

प्रदेश में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया और सहरिया परिवारों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए आहार अनुदान योजना की हितग्राहियों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित लाड़ली बहना योजना में समय-समय पर होंने वाली राशि वृद्धि का लाभ देने की प्रशाासकीय मंजूरी दी गई है ।

लेकिन आहार अनुदान योजना की इन हितग्राहियों को लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने की पात्रता नहीं होगी। आहार अनुदान योजना के तहत विभाग के पूर्व में जारी निर्देश यथावत रहेंगे। जनजातीय कार्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। लाड़ली बहना योजना में राशि जैसे-जैसे बढ़ेगी आहार अनुदान की राशि में भी उसी तरह इजाफा किया जाएगा। इस तरह एक योजना का लाभ ले रही बहनों को एक साथ दो योजनाओं में राशि आवंटित नहीं की जाएगी।