Betrayal in Trust: पहले विश्वास जमाया फिर 17लाख का प्लायवुड लेकर भागे!
Indore : तेजाजी नगर पुलिस ने एक व्यापारी के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया है। आरोपियों ने 17 लाख रुपए का माल उधारी में ले लिया और फिर बिना भुगतान किए ही इंदौर से भाग गए। अब पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार नरेश पिता सुदामचंद नवलानी प्लाईवुड व्यापारी हैं। उनका रालामंडल चौराहा बाईपास पर शिव शंकर प्लाईवुड के नाम से व्यवसाय है। नरेश की शिकायत पर 164 सी संतराम सिंधी कॉलोनी धर्मशाला के पास फ्रीगंज उज्जैन में रहने वाले आयुष और महेश उर्फ गगनदास खानचंदानी के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों एरोड्रम रोड पर लीड्स एनक्लेव ब्लॉक ए रूम नं 602 में रहते थे।
दोनों ने पहले तो नरेश से संपर्क उससे माल खरीदा और उसका भुगतान भी कर दिया। कई बार माल लेकर रुपए देने के चलते नरेश को उन पर भरोसा हो गया। इस बीच कुछ समय के लिए उधार माल भी लिया और उसका भी भुगतान कर दिया। जब नरेश को उन पर पूरा भरोसा हो गया तो इसका फायदा उठाते हुए शहर से बाहर माल भेजने का कहकर करीब 17 लाख रुपए का प्लायवुड उधारी में ले लिया।
इस प्लायवुड के रुपए कई बार कहने के बाद भी नहीं दिए। जब नरेश इनकी दुकान और घर पहुंचा तो पता चला कि
दोनों ताला लगाकर भाग गए हैं। ठगाए व्यापारी ने तेजाजी नगर पुलिस को शिकायती आवेदन दिया, जिसकी जांच के बाद कल दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है।