Betul Election Postponed : बैतूल के BSP उम्मीदवार अशोक भलावी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, चुनाव स्थगित किया गया!

मतदान की अगली प्रक्रिया चुनाव आयोग तय करेगा!

662

Betul Election Postponed : बैतूल के BSP उम्मीदवार अशोक भलावी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, चुनाव स्थगित किया गया!

Betul : इस लोकसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी (BSP) उम्मीदवार अशोक भलावी का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। दोपहर करीब 2 बजे उन्हें सीने में दर्द होने पर परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, उन्हें बचाया नहीं जा सका। इसके बाद इस संसदीय क्षेत्र का चुनाव स्थगित कर दिया गया।

WhatsApp Image 2024 04 09 at 9.27.53 PM

अशोक भलावी को बहुजन समाज पार्टी ने बैतूल लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था। पिछली बार भी अशोक बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे। बैतूल से 14 किमी दूर ग्राम सोहागपुर निवासी भलावी पेशे से सब्जी व्यापारी थे। वे बैतूल जनपद के सदस्य भी रह चुके हैं। अशोक भलावी के चार बेटे हैं। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को उनके गृह ग्राम सोहागपुर में होगा।

बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी का कहना है कि बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत के संबंध में रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेज दी है। अभी जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 52 के तहत 26 अप्रैल 2024 को होने वाली मतदान प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। आगे निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।

जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 52 (2) के अनुसार, अगर किसी मान्यता प्राप्त राज्य या राष्ट्रीय पार्टी की ओर से मैदान में उतारे गए उम्मीदवार की मतदान से पहले मौत हो जाती है तो निर्वाचन अधिकारी उस सीट पर मतदान स्थगित कर देता है और नई तारीख की घोषणा बाद में की जाती है।