Bhaiyyu Maharaj Suicide Case : भय्यू महाराज मामले में साजिश होने की आशंका गलत नहीं!

पलक और पीयूष को पहले से पता था कि जल्द ही कुछ होगा

843

Bhaiyyu Maharaj Suicide Case

Indore : आध्यात्मिक संत भय्यू महाराज की आत्महत्या की जांच में नए-नए रहस्य उजागर हो रहे हैं। कोर्ट में पेश 109 पेज की फोरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया कि वे नींद रोज की गोलियां खाते थे।

आत्महत्या से 48 घंटे पहले भी भय्यू महाराज ने नींद की 10 गोलियां खाई थी।

Bhaiyyu Maharaj Suicide Case : भय्यू महाराज मामले में साजिश होने की आशंका गलत नहीं!

वॉट्सऐप चैटिंग को रिकवर करने के बाद जानकारी मिली कि पलक और कथित जीजू भय्यू महाराज को हरदा के किसी गुरुजी के आश्रम पर ले जाने की कोशिश में थे।

भय्यू महाराज ने 12 जून 2018 को अपने कमरे में कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

भय्यू महाराज आत्महत्या मामले की जांच में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की रिपोर्ट में कई नए खुलासे हुए। पलक और उसके दोस्त (पीयूष जीजू, जिसका नंबर पलक के मोबाइल में इसी नाम से सेव है) के बीच भय्यू महाराज को लेकर कई बातें की गई।

आत्महत्या से 48 घंटे पहले की चैटिंग में पलक और पीयूष ने अपनी चैटिंग में बार-बार इस बात का जिक्र था, कि महाराज पर किसी तरह की तंत्र क्रिया करवाई गई है। उन्हें महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी पर इस बात का शक था।

तंत्र-मंत्र की काट के लिए दोनों महाराज को किसी गुरुजी के आश्रम ले जाना चाहते थे। जब भय्यू महाराज नहीं रहे और पलक ने वॉट्सऐप चैट पर पीयूष को आने को कहा तो उसका जवाब था ‘तू क्या चाहती है, महाराज को आसाराम जैसे संतों की लाइन में खड़ा कर दें।

Bhaiyyu Maharaj Suicide Case : भय्यू महाराज मामले में साजिश होने की आशंका गलत नहीं!

दोनों की चैटिंग में 10 जून 2018 को महाराज के नींद की गोलियों का ज्यादा डोज लेने की बात सामने आई है। पलक ने पीयूष से कई बार गुजारिश की कि महाराज को कैसे भी करके बचा लो। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। महाराज अपने आपे से बाहर हो रहे हैं।

पीयूष और पलक के बीच 9 जून 2018 को हुई चैटिंग में भय्यू महाराज को किसी तरह हरदा लाकर गुरुजी से मिलवाने का जिक्र है। यह भी सामने आया कि दोनों महाराज को हरदा वाले गुरुजी के पास नहीं ले जा पा रहे थे, तो बायपास के किसी होटल में कमरा बुक करवाकर महाराज को गुरुजी से मिलवाने की बात भी हुई थी। बातचीत में पीयूष ने पलक को बताया कि उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है। उसने FIR करने की भी बात कही।

भय्यू महाराज सुसाइड केस में पुलिस ने पलक, महाराज के ड्राइवर शरद और कर्मचारी विनायक को गिरफ्तार किया था। तीनों पर महाराज को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

शरद और विनायक के वकील धर्मेंद्र गुर्जर का आरोप है कि आयुषी ही पूरे मामले में षड्यंत्रकारी है। इतने गंभीर केस में अब तक भय्यू महाराज के मोबाइल से कोई भी डाटा रिकॉर्ड नहीं हो पाया है।

Also Read: Kissa-a-IAS : Ankita Choudhary : मां की मौत से टूट गई पर पिता के संबल ने बनाया IAS 

सीसीटीवी फुटेज भी अब तक उपलब्ध नहीं हुए हैं। 3 दिसंबर को पलक, शरद और विनायक को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दोनों के बीच बातचीत के कुछ अंश:

9 जून 2018

पीयूष जीजू: सादर प्रणाम, महाराज आपसे निवेदन है कि कृपया कर आप यहां आना सुनिश्चित करें। जिससे कि भक्त आपसे मिल सकें।
(चैटिंग में महाराज को हरदा बुलाने का निवेदन किया गया)

पलक : गुरुजी ने 10 गोलियां खा ली हैं। अभी पॉकेट में 20 और गोली हैं।
पीयूष जीजू : पहले वह यह गोलियां खा चुके हैं।

12 जून 2018 (दोपहर 2.18 बजे)

पलक: GO ON
पीयूष जीजू : महाराज नहीं रहे।
(पलक, पीयूष से महाराज को बचाने की बात करती रही)

12 जून 2018 (रात 8.40 बजे)

पलक : मेरा पति मर गया है। क्या उसकी मय्यत में भी नहीं आएंगे।
पीयूष जीजू : तू क्या चाहती है। सभी लोग महाराज को गुरु के पद से हटाकर उन्हें आसाराम जैसे संत की लाइन में खड़ा कर दें!

12 जून 2018 (रात 12 बजे)

पीयूष जीजू : भगवान करे, वसीयत में आयुषी के लिए कुछ भी नहीं लिखा हो, उन्होंने सब कुछ पूर्व और आश्रम के नाम कर दिया हो।