महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल ने दिखाई मुकबधिर बच्चों को फिल्म, देखकर बच्चे हुए भावुक, छलके आंसू!

जिंदगी हमें हर कदम पर सीखने का अवसर देती हैं: एएसपी राकेश खाखा 

242

महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल ने दिखाई मुकबधिर बच्चों को फिल्म, देखकर बच्चे हुए भावुक, छलके आंसू!

Ratlam : शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल द्वारा मुकबधिर बच्चों की सेवार्थ एवं प्रेरणा हेतु विशेष रूप से बच्चों पर आधारित फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के विशेष शो का आयोजन शहर के एन वाय सिनेमा पर किया गया। फिल्म देखकर जहां एक और बच्चों की आंखों में आंसू छलके तो दूसरी और प्रेरित बच्चों में जोश, उत्साह और उमंग का संचार भी देखने को मिला।

IMG 20250706 WA0013

सामाजिक संस्था महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन एवं संस्थापक सचिव महेंद्र छाजेड़ ने बताया कि शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि एएसपी राकेश खाका एवं विशेष अतिथि सीएसपी सत्येंद्र घनगोरिया ने कहा कि जिंदगी हमें हर कदम पर सीखने का अवसर प्रदान करती हैं और सितारे जमीन पर फिल्म बच्चों के साथ बड़ों को भी सीखने की और समझने की प्रेरणा देती है। विशेष बच्चों के लिए महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल का यह आयोजन सराहनीय है। प्रारंभ में अतिथि राकेश खाका एवं सीएसपी सत्येंद्र घंगोरिया का स्वागत संस्था अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन, संस्थापक सचिव महेंद्र छाजेड़, संजय जैन, शुभम भंडारी, पारस जैन एवं बच्चों ने किया। आभार मूकबधिर विद्यालय के प्राचार्य सतीश तिवारी ने माना!