भुवनभूषण देवलिया स्मृति व्याख्यान रविवार 5 मार्च को

'एक देश- एक चुनाव' विषय पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत होंगे मुख्य वक्ता

406

भुवनभूषण देवलिया स्मृति व्याख्यान रविवार 5 मार्च को

भोपाल: भुवनभूषण देवलिया स्मृति व्याख्यान माला समिति भोपाल का व्याख्यान एवं राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान अलंकरण समारोह रविवार को माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान में सुबह 11 बजे होगा।

‘ एक देश- एक चुनाव’ विषय पर देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओ.पी रावत मुख्य वक्ता होंगे। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर और विधायक श्री रामेश्वर शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री महेश श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि होंगे। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश प्रमुख वक्ता रहेंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर करेंगे। व्याख्यान का विषय प्रवर्तन वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार ‘ विवेक’ करेंगे ।समारोह में इस वर्ष का राज्य स्तरीय भुवनभूषण देवलिया पत्रकारिता सम्मान सागर के पत्रकार रजनीश जैन को प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर बीते एक दशक के दौरान समसामयिक मुद्दों पर मूर्धन्य पत्रकारों के आलेखों पर केंद्रित पुस्तक ‘ पत्रकारिता का धर्म ‘ का विमोचन भी होगा। प्रदेश के जाने माने पत्रकार भुवन भूषण देवलिया की स्मृति में व्याख्यान का यह ग्यारहवा वर्ष है। भुवन भूषण देवलिया स्मृति व्याख्यानमाला समिति के सदस्य श्री अशोक मनवानी ने यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम के आरंभ में मुस्कान म्यूजिकल समूह की सांगितिक प्रस्तुति होगी। समारोह संचालन युवा पत्रकार एवं मध्यप्रदेश दूरदर्शन के एंकर आदित्य श्रीवास्तव करेंगे।