Big Action Of Administration : प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, युवक की हत्या करने वाले आरोपियों के घरों को किया जमींदोज!
Ratlam : जिला प्रशासन ने हत्या के आरोपियों के मकानों के अवैध निर्माण को तोड़ा है। आज शहर के राजीव नगर क्षेत्र में कार्रवाई की गई है। क्षेत्र में कार्रवाई को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
हत्या का यह मामला 11 अप्रैल का है जब एक युवती के साथ आरोपियों ने छेड़छाड़ की थी और विरोध करने पर युवती के मंगेतर मोहसिन खान पिता अनीस खान उम्र 26 वर्ष निवासी डाट की पुलिया के सिर पर बेसबॉल मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
यह आरोपी राहिल, साहिल, राजा और सादिक हैं जिन्होंने छेड़खानी की थी और छेड़खानी का विरोध करने पर युवती के मंगेतर मोहसिन के साथ इन चारों आरोपियों ने बेसबॉल और डंडे से मारपीट की थी। गंभीर चोट आने पर मरीज को इंदौर रेफर किया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
औद्योगिक थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने आज आरोपियों के अवैध मकानों को जमींदोज कर दिया है।
बता दें कि आरोपी और मृतक एक ही वर्ग से आते हैं और इनके बीच पुराने विवाद भी बताये जा रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र थाना एएसआई मुबारिक शाह ने बताया कि चारों आरोपियों को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
देखिए वीडियो: क्या कह रहें हैं, नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान-
इन आरोपियों के तोड़े गए अतिक्रमण में आरोपी राहिल व साहिल का एक मकान है जिसका क्षेत्रफल 1 हजार वर्ग फीट होकर अनुमानित लागत 50 लाख से अधिक है। वहीं 1आरोपी सादिक का मकान 2 हजार वर्ग फीट का है जिसकी अनुमानित लागत 1 करोड़ रुपए है।