
Big Action of Commissioner: सागर के संभागीय आयुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने तहसीलदार को किया सस्पेंड
छतरपुर: संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने कलेक्टर सुरेश कुमार के प्रतिवेदन पर प्रभारी तहसीलदार सिमरिया कैलाश कुर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
तहसीलदार कुर्मी के विरुद्ध राजस्व महा अभियान 3.0 एवं राजस्व प्रकरणों सहित अन्य विभागीय कार्यों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अधीक्षक भू अभिलेख कार्यालय पन्ना निर्धारित किया गया है। आदेश में बताया गया है कि निलंबन अवधि में उन्हें नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।