Big Bang : भंवरकुआं इलाके में जोरदार धमाका हुआ, चार घायल!

2 KM तक आवाज सुनी गई, आसपास के घरों के शीशे चटके!

774

Big Bang : भंवरकुआं इलाके में जोरदार धमाका हुआ, चार घायल!

Indore : भंवरकुआं इलाके में शनिवार को तेज धमाका हुआ। आवाज सुनकर चारों तरफ हड़कंप मच गया। क्षेत्र में मौजूद ट्रांसपोर्ट नगर में गाड़ियों की कटिंग का कार्य किया जाता है। शनिवार को एक गैस का टैंकर काटा जा रहा था, तभी यह धमाका हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

बताते हैं कि इस टैंकर में पहले से गैस मौजूद थी, जब वो आग के संपर्क में आई तो बड़ा धमाका हुआ। इसकी आवाज करीब डेढ़-2 किलोमीटर तक सुनाई दी। धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों के खिड़कियों के कांच टूट गए। यहां काम कर रहे चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बारे बताया गया गैस टैंकर में गैस होने के कारण यह धमाका हुआ। लेकिन, इस घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। धमाका इतना तेज था कि लोग फौरन घटनास्थल पर पहुंचे। जिस तरह से आवाज आई लोगों ने सोचा कि कोई बड़ी घटना घट गई है।