Big Decision By Byden: अमेरिकी राष्ट्रपति का दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे बाइडेन,कमला हैरिस को देंगे समर्थन

312

Big Decision By Byden: अमेरिकी राष्ट्रपति का दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे बाइडेन,कमला हैरिस को देंगे समर्थन

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है. उन्होंने इस संबंध में एक चिट्ठी लिखी और ऐलान किया कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. बाइडेन का यह फैसला तब आया है जब डेमोक्रेट पार्टी के बड़े नेता और उनके समर्थक उनसे नाम वापस लेने की अपील कर रहे थे. बाइडेन के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर उनकी जगह अब डेमोक्रेट की तरफ से उम्मीदवार कौन होगा?

जो बाइडेन 81 साल के हैं और दावा किया जाता है कि उन्हें भूलने की समस्या है. हाल के कार्यक्रमों में वह इतने एक्टिव नहीं लग रहे थे और यही वजह थी कि उनके समर्थक उनकी उम्मीदवारी से निराश थे. पार्टी के भीतर और पार्टी के समर्थकों की तरफ से भी कहा जा रहा था कि कमला हैरिस को बाइडेन की जगह राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने एक एक्स पोस्ट में कहा, “मेरे साथी डेमोक्रेट, मैंने नामांकन स्वीकार न करने और अपने कार्यकाल के शेष समय में राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है. 2020 में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मेरा पहला निर्णय कमला हैरिस को अपना उपराष्ट्रपति चुनना था, और यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा निर्णय रहा है.”

बाइडेन ने कहा, “आज मैं कमला को इस वर्ष हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूर्ण समर्थन देना चाहता हूं. डेमोक्रेट – अब एक साथ आने और ट्रंप को हराने का समय आ गया है.”

अगर कमला हैरिस बनीं राष्ट्रपति उम्मीदवार तो क्या होगा?

दो सदियों के अमेरिकी लोकतंत्र में देखा गया है कि मतदाताओं ने बराक ओबामा के रूप में एक ही अश्वेत राष्ट्रपति चुना है लेकिन कोई भी अश्वेत महिला अब तक राष्ट्रपति नहीं बनी हैं. ऐसे में अगर कमला हैरिस को डेमोक्रेट अपना उम्मीदवार बनाती है तो अश्वेत मतदाताओं की एक बड़ी आबादी को लामबंद किया जा सकता है.

कमला हैरिस के सामने ये हो सकती है बड़ी चुनौती

अगर कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया जाता है तो उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती चुनावी अभियान होगा. मसलन, राष्ट्रपति चुनाव में अब महज तीन महीने का समय रह गया है. ऐसे में उनके लिए कैंपेन करना एक बड़ी चुनौती होगी. डेमोक्रेट पार्टी के भीतर भी कमला हैरिस के नाम को लेकर एक तरह का क्रेज है. अगर वह राष्ट्रपति की उम्मीदवार बनती हैं तो पार्टी के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है.