भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह घोषणा की है कि मध्य प्रदेश में 15 से 31 जनवरी तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज प्रदेश के जिले से लेकर पंचायत स्तर तक के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ चर्चा के दौरान की। उन्होंने मंत्रियों,अधिकारियों और ग्रुप के सदस्यों से कोरोना के ताजा हालातों पर फीडबैक लिया और उसके बाद यह तय किया कि बच्चों में कोरोना ना फेलें,इसलिए प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को 15 से 31 जनवरी तक बंद रखा जाए।
मेले नहीं लगेंगे रैलिया प्रतिबंधित
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अब मध्यप्रदेश में मेले नहीं लगेंगे और रैलियां प्रतिबंधित रहेंगी।
हॉल में कार्यक्रम हो सकेंगे,बैठक क्षमता से 50 प्रतिशत ही रखी जाएगी लेकिन अधिकतम उपस्थिति 250 की ही रहेगी।
बड़ी सभाएं,आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे।
खेल गतिविधियां 50 प्रतिशत से हो सकती है केवल खिलाड़ी रहेंगे।
प्री बोर्ड परीक्षाएं जो 20 जनवरी से थीं,अब टेक होम एग्जाम होंगे।
सीएम ने इन सब निर्णय से अवगत कराते हुए कलेक्टरों को और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए।