
Big Relief Before Festivals: GST काउंसिल के मंत्री समूह ने वाहनों पर टैक्स दरों में बदलाव को मंजूरी दी, दीवाली तक कारें और टू-व्हीलर होंगे सस्ते
नई दिल्ली: त्योहारों से पहले आम जनता के लिए राहत की बड़ी खबर आई है. इस साल दिवाली तक कारें और टू-व्हीलर सस्ते होने की उम्मीद है. दरअसल, GST काउंसिल की मंत्री समूह (GoM) ने वाहनों पर लगने वाली टैक्स दरों में बदलाव को मंजूरी दे दी है. इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा और गाड़ियां खरीदना पहले की तुलना में किफायती हो जाएगा.
अब तक ऑटो सेक्टर पर 5%, 12%, 18% और 28% की दरें लागू थीं. लेकिन नए प्रस्ताव के बाद 12% और 28% की स्लैब हटाई जाएगी. यानी आगे सिर्फ 5% और 18% की दरें लागू होंगी.टू-व्हीलर, छोटी कारें, ऑटो और ट्रक अब कम कीमत पर मिलेंगे.
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) पर पहले की तरह 5% GST ही लागू रहेगा.
हाइड्रोजन फ्यूल सेल गाड़ियां 18% स्लैब में लाई जाएंगी.
लग्जरी और बड़ी कारों पर कोई बदलाव नहीं होगा – इन पर अभी भी 40% टैक्स लागू रहेगा.छोटी गाड़ियों की कीमतों में करीब ₹36,000 तक की कमी हो सकती है.
बाइक और स्कूटर की कीमतें लगभग ₹6,000 तक घट सकती हैं.
इस बदलाव से ग्राहकों को सीधे तौर पर फायदा होगा और साथ ही ऑटो सेक्टर की बिक्री में भी उछाल देखने को मिलेगा.मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों को इससे बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है, क्योंकि ये ब्रांड आम ग्राहकों के लिए बजट-फ्रेंडली गाड़ियां उपलब्ध कराते हैं. दिवाली के मौके पर जहां लोग नई गाड़ियों की खरीदारी करना पसंद करते हैं, वहीं टैक्स कटौती का यह कदम बाजार में सेल्स बूम ला सकता है.
कुल मिलाकर, इस फेस्टिव सीजन में ग्राहकों के पास अपनी पसंद की कार या बाइक खरीदने का सुनहरा मौका होगा — और वो भी पहले से सस्ती कीमत पर.





