Bigg Boss : अर्चना को ‘बिग बॉस’ ने आधी रात को घर से निकाला!

शिव ठाकरे से टास्क के दौरान की मारपीट की सजा दी गई!

590
Bigg Boss: Archana was kicked out of the house by 'Bigg Boss' at midnight!

Bigg Boss : अर्चना को ‘बिग बॉस’ ने आधी रात को घर से निकाला!

Mumbai : ‘बिग बॉस 16’ की प्रतियोगी अर्चना गौतम को आधी रात को घर से बेघर कर दिया गया। अर्चना को बिग बॉस ने शिव ठाकरे से मारपीट करने के मामले में घर से बेघर कर दिया। बताया जा रहा है कि ‘बिग बॉस’ के घर में एक टास्क चल रहा था। इसी दौरान दोनों में झगड़ा हो गया। अर्चना टास्क के दौरान हिंसक हो गईं और मारपीट पर उतर आईं। उसने शिव का गला पकड़ लिया।

मारपीट के दौरान शिव को चोट लग गई जिसके बाद उन्होंने ‘बिग बॉस’ से अपील की कि नियम के मुताबिक अर्चना को शो से बाहर किया जाए। इस मामले को सीरियसली लेते हुए ‘बिग बॉस’ ने अर्चना को तड़के करीब 3 बजे घर से बेघर कर दिया।

‘बिग बॉस’ मराठी के विजेता रह चुके शिव के साथ अर्चना की लड़ाई उन पर भारी पड़ गई। न केवल घर के कंटेस्टेंट बल्कि अर्चना शो के मेकर्स के साथ भी पंगे ले चुकी हैं। कुछ ही दिनों पहले अर्चना ने शो की टीम पर उनका सामान चोरी करने का आरोप लगाया था। इस दौरान अर्चना ने रो-रोकर बुरा हाल कर दिया था। उन्होंने कहा था कि जब वो ‘बिग बॉस’ में आई थीं, तब उनके पास 5 बैग थे, लेकिन वो उन्हें नहीं दिए गए हैं। इस पर सलमान खान ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई थी।

ये पहली बार नहीं है कि ‘बिग बॉस’ के घर से कोई इस तरह एविक्ट हुआ हो। इससे पहले भी कई कंटेस्टेंट लड़ाई और हाथापाई करने के चलते घर से बाहर हुए हैं। ‘बिग बॉस’ के घर में गुस्से में आकर किसी को हाथ लगाने की अनुमति नहीं है। जिसने भी ऐसा किया उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

‘बिग बॉस’ के 13वें सीजन में मधुरिमा तुल्ली को अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल सिंह को फ्राइंग पैन से मारने पर एविक्ट कर दिया गया था। इसके अलावा पुनीत इस्सर को 8वें सीजन में आर्या बब्बर के साथ फिजिकल होने पर निकाल दिया गया था। 7वें सीजन में कुशाल टंडन, 5वें में पूजा मिश्रा के साथ भी ऐसा ही हुआ। एक कथित साधु जो कंटेस्टेंट था, उसे भी बदतमीजी के कारण शो से सलमान ने निकाल दिया था।