Bihar Earthquake: दिल्ली के ढाई घंटे बाद बिहार के सीवान में भूकंप के झटके, स्थिति सामान्य!

घबराकर लोग घरों से खुले में आए, PM ने संयम बनाए रखने की अपील की!

234

Bihar Earthquake: दिल्ली के ढाई घंटे बाद बिहार के सीवान में भूकंप के झटके, स्थिति सामान्य!

 

Sewan : बिहार के सीवान में सोमवार लोग नींद से जागे ही थे, कि 8 बजे के करीब धरती की कंपन महसूस की गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कहीं किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है। हालात पूरी तरह सामान्य है, लोग अपनी सामान्य दिनचर्या में लौट आए। सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज भटके महसूस किए गए, इसके करीब ढाई घंटे बाद 8 बजे बिहार में भूकंप के झटके महसूस हुए। सीवान जिला इसका केंद्र रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र सीवान रहा। यहां पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। इधर, सोमवार सुबह सुबह कंपन महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि कहीं से किसी तरह की नुकसान की खबर नहीं है।

भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत भूकंप के रिकॉर्ड करने वाली संस्था नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एसीएस) के मुताबिक इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हालात पर नजर हैं। उन्होंने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की। सभी लोगों से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने, संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया जाता है।

सात जनवरी को आया था भूकंप

बिहार में इससे पहले सात जनवरी को तीन बार सुबह में एक और शाम में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। पटना समेत कई जिलों में लोगों ने यह झटका ज्यादा महसूस किया। सुबह जब कंपन महसूस हुआ तो कई लोग सो ही रहे थे। लेकिन, शाम 5:20 बजे और 5:26 बजे फिर से कंपन हुई तो इसका एहसास सभी को हुआ। इस बार सुबह की तुलना में तीव्रता (3.5) कम थी। लेकिन, लोग फिर से सहम गए और फौरन घर से बाहर आ गये। उस वक्त, तिब्बत के जिजांग इलाके में जमीन के अंदर करीब 10 किमी भूकंप का केंद्र था।