कार की टक्‍कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर

436
Indore Tops in Road Accidents: सड़क हादसों में इंदौर प्रदेश में अव्वल, भोपाल तीसरे पर

शहडोल। जिले के जयसिंहनगर कस्बे से बाजार करके घर वापस जा रहे हैं एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह घटना शनिवार की दोपहर की है। यह दोनों युवक मोटरसाइकिल से जा रहे थे। जयसिंहनगर से थोड़ी दूर बीच रास्ते में अज्ञात कार ने मोटरसाइकिल को टक्‍कर मार दिया, जिससे दोनों सवार मोटरसाइकिल के साथ सड़क पर गिर गए और गंभीर चोट लगी।

धर्मेंद्र शुक्ला 34 वर्ष निवासी करकी की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई वहीं कमलेश गुप्ता 42 वर्ष निवासी सेमरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार शासकीय मेडिकल कालेज शहडोल में चल रहा है।

धर्मेंद्र शुक्ला को ऐसी गंभीर चोट लगी कि घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई है। जयसिंहनगर थाने से पहले लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर शहडोल की ओर आने वाले मार्ग में यह घटना हुई।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस 

घटना की सूचना लगते ही जयसिंहनगर पुलिस का अमला वहां पर आ गया और घायल को स्थानीय शासकीय अस्पताल में प्रारंभिक उपचार दिलाने के बाद जिला अस्पताल शहडोल भिजवाया। यहां से भी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घायल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस एक्शन में आई। घायल को अस्पताल भिजवाया है एवं धर्मेंद्र शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई है। अज्ञात कार की टक्कर से घटना हुई है।

पुलिस के मुताबिक घटना के बाद मौके से कार चालक भाग गया था। जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। आसपास खाली जगह थी इसलिए वहां कोई चश्मदीद भी अभी तक नहीं मिला है। घायल भी अभी बोलने की स्थिति में नहीं है इसलिए कार से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

कुछ दूर आगे पता करने पर लोगों ने बताया कि एक कार तेजी से भागी है शायद उसी ने टक्कर मारी है क्योंकि दुर्घटना के पहले वही कार यहां से निकली है जिसकी लोकेशन ली जा रही है और जल्द पकड़ लिया जाएगा।