दिनदहाड़े फायरिंग कर तमंचे लहराते हुए फरार हुए थे बाइक सवार बदमाश

तमंचे लहराते हुए वीडियो वायरल होने के बाद 3 दिन के अंदर कोतवाली पुलिस ने किया दाखिले हवालात

226

दिनदहाड़े फायरिंग कर तमंचे लहराते हुए फरार हुए थे बाइक सवार बदमाश

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड शहर में 25 दिसंबर को दिनदहाड़े दोपहर के समय व्यस्ततम गौरी सरोवर किनारे कुछ युवकों द्वारा फायरिंग की गई। यही नहीं फायरिंग के बाद यह युवक हवा में तमंचे लहराते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। इस दौरान दूर खड़े किसी व्यक्ति द्वारा इनका वीडियो बना लिया गया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान को जैसे ही मामले की जानकारी लगी उन्होंने तुरंत सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा को आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया।

WhatsApp Image 2022 12 28 at 8.14.02 AM 2

जिसके बाद सीएसपी निशा रेडी के नेतृत्व में सिटी कोतवाली प्रभारी रविंद्र शर्मा ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल प्रारंभ की और महज 3 दिन के अंदर ही आरोपियों की पतारसी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। तीन आरोपियों के कब्जे से 3 देसी तमंचे एवं खाली खोखे भी बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में विष्णु यादव उम्र 22 साल के ऊपर पहले से ही विभिन्न धाराओं में 9 मामले दर्ज हैं जबकि ऋषि उर्फ ऋषिकेश यादव पर 8 मामले पहले से दर्ज हैं। तीसरा आरोपी 21 वर्षीय श्यामू है।

शहर के बीचों बीच दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा है कि दहशत फैलाने वाले किसी भी दहशतगर्द को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि शहर के अंदर दहशतगर्दी फैलाने वाले लोगों की तलाश कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि आम आदमी निर्भीक होकर रह सके।
बाइट- रविन्द्र शर्मा, सिटी कोतवाली प्रभारी