
शांतिपूर्ण मतदान के लिए भाजपा ने किया सबको धन्यवाद ज्ञापित!
Ratlam : म.प्र. विधानसभा के चुनाव के लिए शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर भारतीय जनता पार्टी ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया है। मतदाताओं ने जागरूकता का परिचय देते हुए लोकतंत्र के इस महान यज्ञ में जो उत्साह प्रदर्शित किया है, उसे देखते हुए भाजपा को जिले की पांचों सीटों पर विजयश्री प्राप्त होगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा, विधानसभा प्रत्याशी रतलाम शहर चेतन्य काश्यप, रतलाम ग्रामीण मथुरालाल डामर, सैलाना संगीता चारेल, जावरा डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, आलोट डॉ. चिंतामणि मालवीय, जिला चुनाव संयोजक बजरंग पुरोहित, विधानसभा संयोजक रतलाम शहर मनोहर पोरवाल, रतलाम ग्रामीण कन्हैयालाल पाटीदार, सैलाना भंवरलाल डोडियार, जावरा महेश सोनी एवं आलोट नंदराज जैन ने बताया कि जिले में 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूती दी है।

जिले की सभी सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न सम्पन्न करवाने में पुलिस एवं प्रशासन, निर्वाचन आयोग की टीम एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम मतदाताओं ने अहम भूमिका निर्वाह की है। इन सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भाजपा ने विश्वास जताया है कि जिले की पांचों सीटें जीत कर भाजपा मध्यप्रदेश में पुनः सरकार बनाएगी। पार्टी नेताओं ने संकल्प पत्र के सभी संकल्पों को पूर्ण करने का संकल्प व्यक्त किया।







