Blackmail : झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर वसूली

युवक और युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया

838
Blackmail

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

Badwani : यहां के पंडित सचिन शर्मा को को ब्लैकमेल कर पैसे की डिमांड करने वाले युवक और और युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों झूठे प्रकरण में फंसाने के नाम पर दो मोबाइल, बाइक और नकद रुपए हड़प चुके हैं। युवक-युवती ने 5 लाख की डिमांड की थी।

जिस पर परेशान होकर पंडित सचिन शर्मा ने कोतवाली थाने पर शिकायत की। पुलिस ने युवक वीरेंद्र बघेल और उसकी साथी युवती के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थाने के TI राजेश यादव ने बताया कि शहर के पंडित सचिन शर्मा को धार जिले के डही निवासी युवक-युवती द्वारा बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

शहर कोतवाली थाना प्रभारी राजेश यादव के अनुसार शहर में पंडिताई का काम करने वाले सचिन शर्मा को वीरू उर्फ वीरेंद्र बघेल जो कि डही क्षेत्र का रहने वाला है और एक युवती भी इन दोनों के द्वारा पिछले 6 माह से सचिन शर्मा को लगातार धमकाया जा रहा था।

कहा जा रहा था मैं तुम्हारे खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कर आऊंगी। इस तरह धमकाकर इन दोनों के द्वारा सचिन शर्मा से दो मोबाइल एक बाइक और बीच-बीच में पैसे लेकर करीब 1 लाख रुपए लिए गए थे।

अब 5 लाख की मांग की जा रही थी। जब सचिन शर्मा बहुत ज्यादा परेशान हो गए, तो उन्होंने द्वारा कोतवाली थाने पर प्रकरण दर्ज कराया गया। पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दोनों को पुलिस हिरासत में ले लिया है।