Blood Donation Camp : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद, सराफा एसोसिएशन ने मानवता को समर्पित किया 43 युनिट रक्तदान!

1205

Blood Donation Camp : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद, सराफा एसोसिएशन ने मानवता को समर्पित किया 43 युनिट रक्तदान!

Ratlam : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद एवं रतलाम सराफा एसोसिएशन द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन शहर के चांदनी चौक स्थित सराफा भवन पर संपन्न हुआ, कैंप में शहर के सर्राफा व्यवसायियों, दलाल बंधु तथा स्वर्णकार बंधुओं ने बढ़-चढ़कर इस महायज्ञ में अपनी आहुति देते हुए 43 युनिट रक्तदान किया।

IMG 20240413 WA0105

बता दें कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा देशभर में ब्लड कैंप आयोजित किए जाते रहे हैं।

IMG 20240413 WA0102

इसी कड़ी में आज रतलाम सराफा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मानव सेवा समिति के सहयोग से यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। आयोजित इस शिविर में प्रथम बार के रक्तदाताओं की संख्या 11 रहीं इस अवसर पर सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट, कोषाध्यक्ष संजय छाजेड़ , सचिव रामबाबू शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य विनोद मूणत, कीर्ति बड़जात्या, रवि मोठीया, दीपक सोनी सहित बड़ी संख्या में सर्राफा व्यवसायी उपस्थित रहें।

IMG 20240413 WA0103

इस अवसर पर समाजसेवी सुरेंद्र सुरेखा, मोहन मुरलीवाला, गोविंद काकानी, डॉ इंदरमल जैन, वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी के साथ ही अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के संभाग प्रमुख व अध्यक्ष पुनीत भंडारी, एमबीबीडी मध्यप्रदेश प्रभारी पियूष दख, तेरापंथ सभा अध्यक्ष दिलीप मांडोत, मालवा सभा मंत्री कमलेश बम, मंत्री अभिनव बरमेचा, कैंप संयोजक अंकित निमजा, अंकित जैन, संयम गांधी, जयंत अग्रवाल, चंदन दख, अभिषेक मूणत, हर्ष कांसवा आदि समाजसेवियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।