Blood Donation; गणतंत्र दिवस पर SP सचिन शर्मा सहित पुलिस जवानों ने किया रक्तदान

●संदेश- रक्तदान कर बचा सकते हैं किसी जरूरतमंद की जान..

1010

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

Chhatarpur: गणतंत्र दिवस पर एसपी सचिन शर्मा सहित पुलिस जवानों द्वारा रक्तदान किया गया है साथ ही लोगों को रक्तदान करने का संदेश भी दिया है। कहा रक्तदान करना बहुत ही पुनीत

रक्तवीर सेवा दल की अमित जैन ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में स्थित पुलिस अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें एसपी सचिन शर्मा ने सबसे पहले रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया इसके बाद आरआई कैलाश पटेल के मार्गदर्शन में 12 पुलिस जवानों ने रक्तदान किया।

WhatsApp Image 2022 01 26 at 11.11.12 PM

●इन जवानों ने किया रक्तदान..

शारदा प्रसाद यादव, राकेश प्रजापति, अमित ओझा, शिवेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह जाटव, संजय राजपूत, धर्मेंद्र यादव, कमलेश, विजय सिंह यादव, संजय सिंह ने अपना रक्तदान किया।

●ये रहे उपस्थित..

शिविर में रक्तवीर सेवा दल के गुरमीत सिंह सहम्बी, मो.नूर, यज्ञप्रताप सिंह गौतम, शिवेंद्र उपाध्याय, आयुष जड़िया, गगन जैन, आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ब्लड बैंक प्रभारी अरुणेंद्र शुक्ला के साथ, नीरज खरे, हिमांशु, अमर ब्लड बैंक स्टाफ उपस्थित रहा।