Blow to Adani : अडानी को अमेरिकी शेयर बाजार Dow Jones से झटका!
New Delhi : गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी को अमेरिका शेयर बाजार ने झटका दिया। S&P Dow Jones Indices के एक नोट के अनुसार, Adani Group की प्रमुख कंपनी Adani Enterprises को 7 फरवरी, 2023 को बाजार ओपन होने से Dow Jones सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स से हटा दिया जाएगा।
इस नोट में कहा गया है कि अडानी इंटरप्राइजेज को स्टॉक में हेरफेर और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोपों का विश्लेषण करने करने के बाद इंडेक्स से हटाया जाएगा। अडानी इंटरप्राइजेज के साथ हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद से सुर्खियों में है, जिसमें टैक्स हेवन का दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है। इसमें सात लिस्टिड कंपनियों के लोन और वैल्यूएशन के बारे में चिंता व्यक्त की गई।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी इंटरप्राइजेज का FPO जो आखिरी दिन फुल्ली सब्सक्राइब हुआ, लेकिन शेयर बाजार में कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट को देखते हुए 20 हजार करोड़ रुपए के FPO को वापस ले लिया।
उसके बाद गौतम अडानी ने कहा था कि शेयर की कीमत में भारी गिरावट के बाद इस इश्यू को आगे बढ़ाना ‘नैतिक रूप से सही’ नहीं होगा। लेकिन, मजबूत कैश फ्लो और सुरक्षित संपत्ति के साथ बैलेंस शीट बहुत हेल्दी बनी हुई है। उन्होंने आगे कहा थास कि एफपीओ को रद्द किए जाने का मौजूदा और भविष्य की योजनाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा ,
अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में लगातार दो दिनों में करीब 47% की गिरावट आ चुकी है। 21 दिसंबर को स्टॉक 4,190 रुपये के अपने लाइफ टाइम हाई से लगभग 60 फीसदी गिर गया है। वास्तव में, स्टॉक 3,112 रुपये से 3,276 रुपये के अब बंद किए गए एफपीओ मूल्य से आधा भी हो गया।
7 कंपनियों की वैल्यूएशन 100 अरब डॉलर कम
रिपोर्ट है कि 24 दिसंबर के बाद से अडानी ग्रुप की 7 लिस्टिड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 100 अरब डॉलर कम हो गया है, जोकि ग्रुप के लिए काफी बड़ा झटका है। वहीं अमेरिकी बैंकों क्रेडिट सुइस और फिर सिटी बैंक ने अडानी कंपनियों के बांड के बदले कर्ज से मना कर दिया।
इसका मतलब है कि अडानी ग्रुप की साख ग्लोबली भी काफी कम हुई है। अगर बात देश की करें तो आरबीआई ने भी देश के बैंकों से जवाब मांगा है कि अडानी ग्रुप में कितना निवेश किया है। जिस पर एसबीआई ने 21 हजार करोड़ रुपये के निवेश करने की जानकारी दी है।