MCX सट्टे का फरार आरोपी सटोरिया लाला दुग्गड पकड़ाया

सटोरिए का पुलिस ने निकाला जुलूस!

1621

MCX सट्टे का फरार आरोपी सटोरिया लाला दुग्गड पकड़ाया

Ratlam : शहर की माणकचौक थाना पुलिस ने एमसीएक्स सट्टे का कारोबार करने वाले बुक्की आरोपी विशाल उर्फ लाला पिता अशोक दुग्गड निवासी भरावा की कुई को मंगलवार को गिरफ्तार किया था।गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट तक पैदल जूलुस निकालते हुए लें जाया गया।कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।

बता दें कि 11 अक्टूबर को पुलिस ने चांदनीचौक क्षेत्र स्थित तालवालों की गली से सनी उर्फ बंटी 40 पिता लक्ष्मीनारायण राजोरा निवासी तेजा नगर को एमसीएक्स का सट्टा करते पकड़ा था।

पूछताछ के बाद पुलिस ने 12 अक्टूबर को अंकित उर्फ लाला 34 पिता सुशील जैन निवासी सेठजी का बाजार,विजय 34 पिता मोहनलाल राठौर निवासी कल्याण नगर तथा पीयूष 38 पिता राजेन्द्र सोनी निवासी बिचलावास को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इन गिरफ्तार आरोपियों का भी जूलुस निकाला था।

WhatsApp Image 2023 10 18 at 10.04.47 AM 1

पुलिस की पुछताछ में आरोपियों ने विशाल उर्फ लाला,राहुल राठौड़,चरण सिंह जाट,कमलेश मराठा, दिनेश राठौर,संजय संघवी, अनिल कटकानी सहित अन्य युवकों के नाम बताएं थे।पुलिस तभी से इन फरार आरोपियों को तलाश रही थी। पकड़ाए आरोपियों से जप्त दस्तावेजों में 56 लाख 11 हजार 739 रुपए का हिसाब लिखा मिला था।