Bribe for Arrears : एरियर के लिए रिश्वत मांगी, पैसे हाथ में लिए और धर लिया!

शिकायतकर्ता ने भी पहले लड्डू खिलाया, फिर इशारा किया!

1066

Bribe for Arrears : एरियर के लिए रिश्वत मांगी, पैसे हाथ में लिए और धर लिया!

Agra : यहां के बरौली अहीर ब्लॉक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह को गुरुवार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा। प्राथमिक विद्यालय गंगरौआ में तैनात शिक्षक प्रदीप कुमार ने एक माह पहले रिश्वत मांगने की विजिलेंस में शिकायत की थी। यह रकम एरियर पास करने के लिए मांगी थी। इसके बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया था, इसमें शिक्षा अधिकारी फंस गया। रिश्वत ली तब उसके मुंह में लड्डू था।

गंगरौआ के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक प्रदीप कुमार यादव 2020 में 6 माह निलंबित रहे थे। बहाल होने के बाद उन्होंने अपने एरियर भुगतान के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, जो करीब ढाई लाख रुपए बन रहा था। आरोप है कि खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह उनकी फाइल आगे नहीं बढ़ाई। फाइल पर मंजूरी की एवज में 50 हजार रुपए मांगे थे। कारण शिक्षक पिछले करीब 7 महीने से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहा था।

खंड शिक्षा अधिकारी 50 हजार से पैसे लेने को तैयार नहीं थे। परेशान होकर एक माह पहले उसने एसपी विजिलेंस कार्यालय में रिश्वत मांगने की शिकायत की। शिकायत पर प्राथमिक जांच कराई गई जिसमें पाया गया कि आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी की छवि ठीक नहीं है। वह हर काम के एवज में पैसा मांगते हैं।
कार्रवाई के लिए शासन से अनुमति ली गई। जाल बिछाया गया। शिक्षक से कहा गया कि वह रिश्वत देने के लिए ‘हां’ कर दे और ऐसा ही हुआ। शिक्षक प्रदीप कुमार ने अधिकारी से संपर्क किया और कहा कि उनका काम कर दें। जैसा चाहते हैं वैसा हो जाएगा। आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को फोन करके शिक्षक को ब्लॉक पर आने के लिए कहा। योजना के तहत विजिलेंस टीम साथ गई।

Crop Insurance : फसल बीमा के 3000 करोड़ जमा कराने मोदी आएंगे! 

ब्लॉक पर बैठक चल रही थी। बैठक के बाद आरोपी अधिकारी ने अपनी कार में शिक्षक को बुलाया और शिक्षक से 50 हजार की रकम ले ली। रिश्वत लेते ही विजिलेंस टीम ने उन्हें दबोच लिया। विजिलेंस टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सत्यपाल सिंह कर रहे थे। आरोपी बीईओ को सुभाष पार्क के सामने स्थित विजिलेंस कार्यालय लाया गया। पूछताछ के बाद उनके खिलाफ विजिलेंस थाने में ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया।

पैसे देने से पहले लड्डू खिलाया
पीड़ित शिक्षक रिश्वत की रकम के साथ लड्डू भी लेकर गया था। उसने आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी को पहले लड्डू खिलवाया। कहा कि आपकी वजह से काम हो जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी ने पहले लड्डू खाया। उसके बाद रिश्वत की रकम पकड़ी। रकम पकड़ते ही ब्लॉक के बाहर छिपी विजिलेंस टीम ने उन्हें घेर लिया। कार्रवाई के दौरान की वीडियोग्राफी कराई गई।