जीजा साले ने दिया था लूट की वारदात को अंजाम, पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा

991
Chhatarpur News: बैंक से घर जा रही वृद्ध महिला से 40 हजार की लूट, रुपयों से भरा बैग छीना

 

 

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

 

छतरपुर जिले के हरपालपुर में वृद्ध महिला से हुई लूट का खुलासा पुलिस ने लूट के 24 घंटे में किया है जहां पुलिस ने पुलिस ने लूट के 40 हजार रूपये सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

● *आरोपी जीजा साले..*

 

पकड़े गए दोनों आरोपी रिश्ते में जीजा साले है जिस में एक नाबालिक हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ सामान और लूट की रकम को बरामद कर ली है।

 

● *लूट का खुलासा..*

 

घटना का खुलासा करते हुए टीआई धर्मेन्द्र सिंह और SI दिलीप करण नायक ने बताया कि लूट की साजिश जीजा साले ने अंजाम दिया है। जिसे उन्होंने बैंक में बुजुर्ग महिला को 40 हजार रूपये निकालते देख रची थी। जिसका खुलासा पुलिस ने बैंक के CCTV में फुटेज दिख रहे संदेही एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर किया है।

 

● *लूट का माल बरामद..*

 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मटका उर्फ धीरेंद्र बरार पिता अशोक बरार उम्र 19 वर्ष निवासी नारायण गंज मुहल्ला हरपालपुर एवं नाबालिक से लूटी हुई रकम 40000₹ बैंक पासबुक एवं आधारकार्ड बरामद किया। जहां दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

 

*●ये है पूरा मामला..*

 

हरपालपुर नगर में 24 घंटे पहले अज्ञात बदमाशों ने बैंक से रूपये निकाल कर ले जा रही 65 वर्षीय वृद्ध महिला फुलिया अहिरवार (निवासी ग्राम तैईया थाना महोबकंठ जिला महोबा उत्तर प्रदेश) से रूपयों से भरा बैग लूट लिया था और मौके से फरार हो गए थे। फरियादी महिला की रिपोर्ट पर धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया गया था

मामले में छतरपुर SP सचिन शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना का जल्द खुलासा करने के टीआई धर्मेंद्र सिंह को दिशा निर्देश दिये। जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैंक में लगे CCTV फुटेज मुखबिर की सूचना के आधार दोनों संदेही को पुलिस चिन्हित किया एवं तलाश करने पर दोनों संदेही को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिनके द्वारा घटना को स्वीकार किया।