Brutal Murder :नकाबपोश बदमाशों ने जिम मालिक को मारी 4 गोलियां, मौके पर ही मौत

451
Brutal Murder

Brutal Murder :नकाबपोश बदमाशों ने जिम मालिक को मारी 4 गोलियां, मौके पर ही मौत

देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम एक कारोबारी की उनके ऑफिस में घुसकर हत्या कर दी गई है. बाइक से आए 3 नकाबपोश बदमाशों ने प्रीत विहार इलाके में जिम मालिक महेंद्र अग्रवाल (45) की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश घटनास्थल से डीवीआर भी उखाड़कर ले गए. परिवार वालों ने इस हत्या के लिए किसी पर शक नहीं जताया है. वहीं पुलिस को आशंका है कि यह हत्या रंजिश या उगाही न देने का परिणाम हो सकती है.

देर शाम बाइक पर पहुंचे 3 बदमाश

पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक महेंद्र अग्रवाल परिवार के साथ दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में रहते थे. उनके परिवार में पत्नी, 14 साल का बेटा और 18 साल की बेटी हैं. वे जिम की मशीनें बनाने का कारोबार करते थे. साथ ही उनका प्रीत विहार इलाके में एनर्जी के नाम से अपना जिम (Delhi Gym Owner Murder) भी है. इसी जिम की ऊपरी मंजिल पर उन्होंने अपना ऑफिस बना रखा था. शुक्रवार शाम को वे अपने ऑफिसर में बैठकर काम कर रहे थे. तभी शाम 7.30 बजे बाइक सवार 3 बदमाश उनके जिम के बाहर पहुंचे. उनमें से एक बदमाश बाइक के पास रुक गया, जबकि 2 अंदर चले गए.

सिर और छाती में मारी 4 गोलियां

जिम में घुसे 2 बदमाश महेंद्र अग्रवाल के पास पहुंचे और करीब 10 मिनट के अंदर उन्होंने एक के बाद एक महेंद्र अग्रवाल को 4 गोलियां मार दीं. ये गोलियां उनके सिर और सीने को निशाना बनाकर चलाई गईं, जिससे उनके बचने का कोई चांस न रहे. वारदात के तुरंत बाद बदमाश वहां से निकल भागे. जाते-जाते वे जिम (Delhi Gym Owner Murder) में लगे डीवीआर को भी उखाड़कर ले गए, जिससे उनकी पहचान न हो सके. उनके भागने के तुरंत बाद गोलियों की आवाज सुनते ही नीचे जिम में मौजूद लोग ऊपर पहुंचे तो उन्हें महेंद्र अग्रवाल को खून से लथपथ देखा. इसके बाद तुरंत उनके परिवार और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. साथ ही गंभीर रूप से घायल जिम मालिक को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

रंजिश या उगाही न देने पर हत्या की आशंका

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस (Delhi Police) के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. पुलिस को दिए प्रारंभिक बयान में घरवालों ने इस वारदात के पीछे किसी पर शक जाहिर नहीं किया है. हालांकि पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे लगता है कि किसी रंजिश या उगाही की डिमांड पूरी न होने पर इसे अंजाम दिया गया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और मुखबिरों के जरिए घटना में शामिल बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.