Brutal Murder: धमतरी गए रायपुर के 3 युवकों की बेरहमी से हत्या, 2 ने भाग कर बचाई जान

418
Ex Corporator Murdered

Brutal Murder: धमतरी गए रायपुर के 3 युवकों की बेरहमी से हत्या, 2 ने भाग कर बचाई जान

विनोद काशिव की रिपोर्ट

धमतरी: Brutal Murder: धमतरी गए रायपुर के 3 युवकों की बेरहमी से हत्या की खबर आ रही है। बताया गया है कि 2 ने भाग कर जैसे तैसे अपनी जान बचाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर शहर से 5 युवक किसी कार्य से धमतरी गए हुए थे। यहां कुछ बदमाशों ने इनके ऊपर हमला कर दिया। इस दौरान एक साथ तीन युवकों की हत्या कर दी गई।

इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर तीनों शवों को अपने कब्जे में लिया और हत्यारों की खोजबीन शुरू कर दी।

यह वारदात अर्जुनी थाना क्षेत्र के न्यू अन्नपूर्णा ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट के पास हुई। यहां बदमाशों ने रायपुर से आये युवकों पर चाक़ू से हमला किया था, जिनमे से तीन की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवकों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। थाने पहुंचकर इन युवकों ने पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी दी। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं बदमाशों ने युवकों पर हमला क्यों किया इसकी वजह अब तक सामने नहीं आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुनी थाना पुलिस ने खोजबीन के बाद कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है।

3 माह के शिशु को पुल पर छोड़कर युवक युवती नदी में कूदे