Brutal Murder of Wife : पत्नी को मारकर लाश के टुकड़े कुकर में उबाले, फिर मूसल से पीसकर झील में फेंक दिया!

जानिए, आखिर ये दिल दहलाने वाली वारदात पति ने क्यों की!

1789

Brutal Murder of Wife : पत्नी को मारकर लाश के टुकड़े कुकर में उबाले, फिर मूसल से पीसकर झील में फेंक दिया!

Hyderabad : यहां एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी पत्नी की हत्या का कर उसकी लाश के टुकड़े करने के बाद कुकर में उबाल दिया। इसके बाद में उसने टुकड़ों को पीसकर झील में फेंक दिया। यह वारदात खुद आरोपी ने पुलिस के सामने कबूल भी की।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के दावों की पुष्टि और हर ऐंगल से मामले की आगे जांच की जा रही है। सेना से रिटायर्ड और इस समय सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम कर रहे व्यक्ति ने दावा किया कि उसने अपनी 35 वर्षीय पत्नी की हत्या की, उसके टुकड़े किए और शरीर के अंगों को प्रेशर कुकर में उबाला। हिरासत में लिए जाने के बाद पति ने आरोप लगाया कि उसने शरीर के अंगों को उबालने के बाद उन्हें एक झील में फेंक दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना के बारे में पूरी जानकारी आगे की जांच के बाद ही पता चल सकेगी।

IMG 20250123 WA0049

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कहा कि माधवी अपने मायके नंदयाल जाने की जिद कर रही थी। इस बात पर दोनों के बीच बहस हुई, जो हाथापाई में बदल गई। उसने पत्नी की हत्या कर दी। मौत होने के बाद शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर उनको प्रेशर कुकर में पका दिया। उसके बाद उनको शहर के मीरपेट के जिल्लेलागुडा की एक झील में फेंक दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के बयानों की पुष्टि की जा रही है।

आरोपी DRDO में गार्ड 

पुलिस के मुताबिक आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले का निवासी गुरुमूर्ति (45) ने कुछ समय के लिए सेना में काम किया और वर्तमान में कंचनबाग में डीआरडीओ के साथ आउटसोर्स सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता है। वह मीरपेट के न्यू वेंकटेश्वर नगर कॉलोनी में अपनी पत्नी वेंकट माधवी (35) और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था।

 खुद शिकायत दर्ज कराने पहुंचा 

जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से दोनों के बीच अक्सर झगड़ा देखने को मिल रहा था। 18 जनवरी को माधवी लापता हो गई और मूर्ति ने अपने परिवार के सदस्यों को इसकी सूचना दी, जिन्होंने मीरपेट पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। मूर्ति अपने ससुराल वालों के साथ शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन गया और अपनी पत्नी के बारे में कुछ न जानने की एक्टिंग की।

पुलिस की मदद भी की

अपनी पत्नी की तलाश करने के लिए शुरुआत में उसने पुलिस की मदद भी की। हालांकि, बाद में पुलिस को शक हुआ तो मूर्ति को ही पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। इस दौरान उसने खुद पत्नी की हत्या करने की बात कबूल की। जब लाश के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उसने टुकड़े करने के बाद प्रेशर कुकर में उबाल दिया और जिल्लेलागुडा में एक झील में फेंक दिया।