Budget Session from Tomorrow : मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र कल से, 2939 सवाल पूछे जाएंगे!

450
Budget Session from Tomorrow

Budget Session from Tomorrow : मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र कल से, 2939 सवाल पूछे जाएंगे!

15 दिन के सत्र में 5 दिन छुट्टी, 10 बैठकों में विपक्ष करप्शन, कपास, किसान के मुद्दे उठाएगा!

Bhopal : मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार 10 मार्च से शुरू हो रहा है। सत्र के लिए विधायकों ने 2939 सवाल लगाए हैं। विधानसभा सचिवालय को 1785 सवाल ऑनलाइन मिले हैं। जबकि, 1154 प्रश्न ऑफलाइन लगाए गए। विपक्ष इस सत्र में सौरभ शर्मा मामले सहित करप्शन, कपास, किसान, परीक्षाओं में गड़बड़ आदि मुद्दे उठाएगा।

Also Read: Female Patwari Suspended : सागर में महिला पटवारी पर कार्रवाई, फॉर्मर रजिस्ट्री में लापरवाही बरतने पर निलंबित!

बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 11 मार्च को प्रश्नकाल के बाद दूसरा सप्लीमेंट्री बजट पेश किया जाएगा। 11 मार्च को ही आर्थिक सर्वेक्षण आएगा। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 12 मार्च को साल 2024-25 का बजट पेश किया जाएगा। 13 मार्च को प्रश्नकाल के बाद राज्यपाल के अभिभाषण और बजट पर चर्चा होगी।

15 दिन का सत्र, 5 दिन छुट्‌टी

बजट के अगले दिन चर्चा होने के बाद 14 मार्च को होली की छुट्‌टी रहेगी। 15 मार्च को शनिवार और 16 मार्च को रविवार का अवकाश होगा। 17 मार्च को प्रश्नकाल के बाद दूसरे सप्लीमेंट्री बजट को मतदान कराकर पारित कराया जाएगा। 18 मार्च को प्रश्नकाल, मांगों पर मतदान होगा। 19 मार्च को रंगपंचमी की छुट्‌टी रहेगी। 20 मार्च को प्रश्नकाल के बाद मांगों पर मतदान और बजट पर चर्चा होगी।

Also Read: इंदौर शहर को सिग्नल-लैस शहर बनाने की योजना पर कार्य, यातायात में AI तकनीक का भी उपयोग

21 मार्च को प्रश्नकाल के बाद बजट पर चर्चा कराकर पारित किया जाएगा। इसके बाद अशासकीय संकल्प और विधेयक पेश किए जाएंगे। 22 और 23 मार्च को अवकाश के बाद 24 मार्च को प्रश्नकाल के बाद अन्य शासकीय काम होंगे और विधानसभा का सत्र खत्म हो जाएगा।

सौरभ शर्मा, भ्रष्टाचार, लाड़ली बहना मुद्दों पर विपक्ष घेरेगा

बजट सत्र में विपक्ष आरटीओ के करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा, कपास और धान उपार्जन में घोटाला, भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी, लाड़ली बहना योजना की राशि न बढ़ाए जाने जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा। वहीं, बीजेपी ने अपने विधायकों से कहा है कि वे आंकड़ों के साथ विधानसभा पहुंचें। किस योजना से उनके क्षेत्र और प्रदेश में क्या बदलाव आए, उसे सदन के पटल पर रखें।

मुख्यमंत्री ने एक वर्चुअल मीटिंग में विधायकों से कहा है कि वे प्रश्न लगाने के साथ ही विषय की तैयारी करके विधानसभा में अपनी बात रखें। विपक्ष के झूठे आरोपों का तथ्यों के साथ जवाब दें।

Also Read: Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ से हिमालय क्षेत्र प्रभावित होगा, कहीं होगी बारिश तो कहीं पारा चढ़ेगा!