Budhani By-Election: शिवराज की जगह बुधनी से कौन….!

560

Budhani By-Election: शिवराज की जगह बुधनी से कौन….!

भोपाल: एमपी में बुधनी विधानसभा क्षेत्र में भले ही उपचुनाव का ऐलान नहीं हुआ हो, लेकिन यहां पर उपचुनाव होना तय है, ऐसे में यहां से कई दावेदार सक्रिय हो गए हैं। हालांकि यहां पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की इच्छा अनुसार ही उम्मीदवार का चयन भाजपा करेगी। यहां से उनके बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम भी दावेदारों में शामिल माना जा रहा है। कार्तिकेय इस क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। कार्तिकेय के अलावा यहां से जो दावेदार माने जा रहे हैं, उनके विदिशा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, शिवराज सिंह चौहान के लिए वर्ष 2006 में सीट छोड़ने वाले पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री रवीश चौहान के अलावा दो बार यहां से चुनाव हार चुके गुरुप्रसाद शर्मा के साथ ही सीहोर के पूर्व जिला अध्यक्ष रघुनाथ भाटी और जिला अध्यक्ष रवि मालवीय का नाम चर्चा में हैं।