पत्नी का दोस्तों के साथ गैंगरेप करने वाले बिल्डर राजेश का फार्म हाउस तोड़ा

सीएम के अफसरों को सख्त निर्देश: सिर्फ गिरफ्तारी तक सीमित न हो कार्यवाही

831

भोपाल। इंदौर में पत्नी के साथ गैंग रेप करने वाले बिल्डर राजेश विश्वकर्मा सहित ग्वालियर, सीहोर में हुई महिलाएं एवं बच्चियों के साथ घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस और जिला प्रशासन के अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसी घटनाओं के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही सिर्फ गिरफ्तारी तक सीमित न हो। गौरतलब है कि इन सभी घटनाओं में पुलिस ने मुख्यमंत्री को यह बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीएम की इस बैठक में पुलिस मुख्यालय के आला अफसरों के साथ ही इंदौर, ग्वालियर और सीहोर जिला पुलिस और प्रशासन के अफसर भी थे। सीएम ने कहा कि ये सभी घटनाएं गंभीर है। समाज में ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए आरोपियों के जो भी अवैध काम है उन पर तत्काल कार्यवाही की जाए। विवेचना ऐसी हो कि अपराधी कानून के शिकंजे से छूटे नहीं और कोर्ट में चालान भी जल्द पेश किया जाए, ताकि जल्द सजा हो सके।

WhatsApp Image 2022 01 17 at 7.41.13 AM

सीएम की इस बैठक के बाद इंदौर ग्रामीण पुलिस और प्रशासन ने राजेश विश्वकर्मा के युवराज फार्म हाउस को तोड़ दिया। नगर निगम ने चार से ज्यादा जेसीबी और बुलडोजर लगाकर फार्म हाउस तोड़ा। कलेक्टर मनीष सिंह ने फार्म हाउस को ढहाने के आदेश दिए थे। दोपहर में कार्रवाई शुरू हुई। सबसे पहले अंदर से सारा सामान बाहर किया गया। बुलडोजर से बाउंड्रीवॉल गिरा दी गई। इसके बाद अंदर के हिस्से को तोड़ा गया।

यह है मामला

पत्नी का दोस्तों से गैंगरेप कराने वाला राजेश विश्वकर्मा अपने फार्म हाउस में न्यूड पार्टियां कराता था। पुलिस को यहां से महंगी शराब की बोतलें और सेक्स टॉय तक मिले हैं। फार्म हाउस में बार-कॉटेज बना रखा था। घूमने के लिए छोटी ट्रैवल गाड़ी और आॅडी जैसी लग्जीरियस कार तक उसके पास है। अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर वह अपने शौक पूरे किया करता था। परिवार उसकी हरकतों की वजह से उससे मतलब नहीं रखता।