Building Collapsed : देर रात 3 मंजिला बिल्डिंग ढही, 6 को बचा लिया गया!  

बिल्डिंग में मरम्मत का काम चल रहा था, तभी यह हादसा हुआ!

338

Building Collapsed : देर रात 3 मंजिला बिल्डिंग ढही, 6 को बचा लिया गया!  

Satna : यहां मंगलवार देर रात बिहारे चौक इलाके में एक तीन मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। हादसे के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। बताया गया कि बिल्डिंग के रिनोवेशन का काम चल रहा था। पुराने पिलर को तोड़ने के दौरान यह हादसा हुआ। बिल्डिंग में दो मिस्त्री, 2 मजदूर और मालिक के परिवार समेत 7 लोग थे। सूचना मिलने पर पुलिस, नगर निगम और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक 6 लोगों को बाहर निकाल लिया। एक व्यक्ति के मलबे में फंसे होने की जानकारी आई, उसे निकालने का प्रयास जारी है।

मलबे से निकले सभी लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सतना के विधायक सिद्धार्थ कुशवाह भी देर रात मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में मदद की। मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है। छत्तूमल सबनानी की इस बिल्डिंग में रेडीमेड कपड़ों की दुकान और साड़ियों का भी एक शोरूम था। ऊपर के किसी तल पर मरम्मत का काम चल रहा था, तभी बिल्डिंग ढह गई।

IMG 20231004 WA0036

सूचना मिलने पर सांसद गणेश सिंह, विधायक सिद्धार्थ कुशवाह और मेयर योगेश ताम्रकार मौके पर पहुंचे। कई व्यापारी भी वहां आए। प्रशासन को खबर मिलते ही मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए तुरंत कई मशीनें लगाई गई। नगर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सबसे पहले बिजली की सप्लाई काटी गई। इसके बाद जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया।

सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि देर रात कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर भवन के पास एक बिल्डिंग गिर गई है। तत्काल मौके पर बचाव दल व पुलिस बल को भेजा गया। राहत कार्य के दौरान 6 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया है, राहत कार्य चल रहा है।

दुर्घटना उस समय घटित हुई जब बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था। मलबे में कई गाड़ियां भी दबकर क्षतिग्रस्त हो गईं। बिल्डिंग ढहने की आवाज इतनी तेज थी कि देर रात लोगों की नींद टूटी और सब बाहर आ गए। मौके पर आम जनता की भीड़ लग गई। रेस्क्यू टीम देर रात तक बचाव कार्य में जुटी रही।