Bureaucratic Reshuffle In UP: अयोध्या के डिविजनल कमिश्नर सहित 6 IAS अफसरों के तबादले

433
Major Administrative Reshuffle

Bureaucratic Reshuffle In UP: अयोध्या के डिविजनल कमिश्नर सहित 6 IAS अफसरों के तबादले

3 दिनों में 17 IAS अफसरों को किया इधर-उधर

नगर निकाय चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश में आज एक और बड़ा Bureaucratic Reshuffle हुआ है जिसमें 6 IAS अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। 2004 बैच के IAS अधिकारी गौरव दयाल को अयोध्या का नया कमिश्नर बनाया गया है। इसी प्रकार 2005 बैच के अधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा को बस्ती का कमिश्नर बनाया गया है। इसके साथ ही IAS अफसर नवदीप रिणवा को अलीगढ़ का डिविजनल कमिश्नर और मुथु कुमार स्वामी बी को मिर्जापुर का डिविजनल कमिश्नर बनाया गया है।
इसी के साथ जगदीश को मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन लखनऊ का एमडी और अखंड प्रताप सिंह को गृह विभाग का स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है।
इन छह IAS अफसरों के स्थानांतरण के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पिछले 3 दिनों में 17 IAS अफसरों को इधर-उधर किया जा चुका है।