Burnt Effigy : मुरलीधर राव के विवादित बयान के खिलाफ इंदौर में विरोध

ब्राह्मण और वैश्य संगठनों ने सड़क पर विरोध जताया

756

इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव (Muralidhar Rao) के विवादित बयान (Controversial Statement) को लेकर ब्राह्मण और वैश्य संगठनों (Brahmin and Vaishya Organizations) का रोष खुलकर सामने आ गया।

बुधवार को बड़ा गणपति चौराहे पर संगठनों के प्रबुद्धजनों ने बीजेपी नेता मुरलीधर राव का पुतला फूंककर बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया। बीजेपी पूर्व विधायक और जाने-माने कवि सत्यनारायण सत्तन ने भी एक कविता के माध्यम से अपना विरोध व्यक्त किया।

दो दिन पहले एक संवाददाता सम्मेलन में कथित तौर पर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी का एक बयान सामने आया था। इस बयान में उन्होंने ब्राह्मण और बनियो को लेकर तल्ख टिप्पणी की थी, जिसे लेकर न सिर्फ कांग्रेस विरोध कर रही बल्कि इंदौर में ब्राह्मण और वैश्य संगठन (Brahmin and Vaishya Organizations) विरोध पर उतर आए।

बुधवार को विरोधस्वरूप इंदौर के बड़ा गणपति चौराहा पर सर्वब्राह्मण राष्ट्रीय महासभा (Sarvabrahmin National Mahasabha) और वैश्य महासम्मेलन (Vaishya Mahasammelan) ने मुरलीधर राव का पुतला फूंका।

इस दौरान बीजेपी नेता और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। सर्वब्राह्मण राष्ट्रीय महासभा के संयोजक घनश्याम जोशी ने कहा कि बीजेपी नेता ये न भूले जिनको वो जेब रखने की बात बोल रहे हैं, उन्हीं ने बीजेपी की बागडोर संभाली थी। उन्होंने कहा कि इस बयान से आगे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ेगी।

इधर, वैश्य महासम्मेलन के उपाध्यक्ष मधुसूदन भलिका ने बताया कि राव का बयान निंदनीय है और बीजेपी को ये समझना चाहिए कि दोनों ही वर्गों ने मिलकर ही बीजेपी की सरकार बनाई है। एडवोकेट विनोद द्विवेदी ने कहा राजनीतिक दल के बड़बोले नेता ब्राह्मणों को और अन्य वर्गों के लोगो को अपनी जेब मे समझ रहे हैं।

आज स्थिति यह है कि कई राज्यों में ब्राह्मणों का शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब विरोध बढेगा बीजेपी मरहम लगाएगी कि ये मुरलीधर राव के व्यक्तिगत विचार हैं न कि पार्टी के, जो कि गलत है।