

Bus Crashed : बारातियों से भरी बस पलटी, दूल्हे की मौसी की मौत, 12 बाराती घायल हुए!
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) : इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में शादी ब्याह की धूम मची हुई है। ट्रैक्टर ट्राली, टाटा मेजिक वाहन, तूफान जीप और बसों में बारात का लाना ले जाना जारी है। ऐसे में नागदा जंक्शन से बारातियों से भरी एक बस ग्राम बड़दा पुनर्वास की ओर जा रही एक बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इसमें 12 बाराती घायल हो गए और एक की मौत हो गई। मृतक दूल्हे की मौसी थी।
जानकारी के मुताबिक, बाकानेर की मान नदी की रपट पर बस एमपी 13 पी 1335 को रोककर बाराती नदी में फ्रेश होने लगे। उसके बाद बस वापस बारातियों को लेकर रवाना हुई। लेकिन, अचानक बस के ब्रेक फेल होने से बस का संतुलन बिगड़ गया और वह एक गड्ढे में पलटी खा गई। जिससे 12 बाराती घायल हो गए और दूल्हे राजपाल सिंह की 35 वर्षीय मौसी बबीता की बस के नीचे आ जाने से उसकी मौत हो गई।
Also Read: Tragic Road Accident: तेज रफ़्तार ट्रक ने बाईक सवारों को कुचला, 3 की मौत, 2 घायल
डॉ वीरेंद्र धार्वे ने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने से बबीता की मौत हुई है। बाकानेर चौकी प्रभारी अश्विन चौहान ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस हादसे की खबर लगते ही दुल्हा-दुल्हन के परिवारों में हड़कंप मच गया। उनके रिश्तेदार खोज खबर लेने के लिए अस्पताल पहुंच गए।