CA Demand : आईटीआर ऑडिट की अंतिम तिथि बढ़ाने, वित्त मंत्री के नाम आयकर अधिकारी को सौंपा ज्ञापन!

लगातार डेडलाइन और GST सुधारों के बीच 30 सितम्बर तक ऑडिट असंभव!

202

CA Demand : आईटीआर ऑडिट की अंतिम तिथि बढ़ाने, वित्त मंत्री के नाम आयकर अधिकारी को सौंपा ज्ञापन!

 

Ratlam : रतलाम अकाउंटेंट्स एसोसिएशन ने इनकम टैक्स ऑडिट की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के नाम ज्ञापन आयकर अधिकारी सत्यप्रकाश डागर को सौंपा। इस अवसर पर आयकर निरीक्षक सिद्धार्थ जैन एवं शिम्भूदयाल कुमावत भी उपस्थित रहें। ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान परिस्थितियों में निर्धारित समय-सीमा के भीतर आयकर ऑडिट कार्य पूर्ण करना संभव नहीं है। व्यक्तिगत आयकर विवरणी दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है। इसके तुरंत बाद मासिक GST-3B दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर है। साथ ही 22 सितंबर से GST रिफॉर्म लागू हो रहें हैं। इन सभी तिथियों के दबाव के बीच 30 सितंबर तक ऑडिट कार्य पूर्ण करना व्यवहारिक रूप से असंभव है।

इसके अतिरिक्त इस अवधि में शारदीय नवरात्र का आयोजन भी कार्य को प्रभावित कर रहा है। इन परिस्थितियों को देखते हुए एसोसिएशन ने मांग की हैं कि आयकर ऑडिट की अंतिम तिथि 2 माह बढ़ाकर 30 नवम्बर 2025 की जाए ताकि करदाताओं एवं अकाउंटेंट्स को राहत मिल सके। अध्यक्ष मनोज राठौड पूर्व अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनोज शर्मा, संरक्षक हेमन्त मूणत, संजय शर्मा, अनुज गंगवाल, मोहनसिंह पंवार, प्रकाश गेहलोत, मयंक जोशी, सत्यनारायण राठौड़, सैफफुद्दीन मसालावाला, अमित धारवा, महेश व्यास, अखिलेश ओझा सहित अनेक सदस्य मौजूद रहें!