Cabinet Meeting Discussions: ट्रांसफर को लेकर मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रियों की यह बात नहीं मानी
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों कि यह बात मानने से साफ मना कर दिया कि राज्य स्तर के ट्रांसफर पर बैन खोले जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है। अब सिर्फ भाजपा और कमल पर फोकस करें। अगर किसी मंत्री को किसी अधिकारी का तबादला बहुत जरूरी ही करवाना हो तो उसे समन्वय में ही भेजें।
सीएम ने साफ कह दिया कि राज्य स्तर के ट्रांसफर पर बैन नहीं खोले जाएंगे। अगर बहुत जरूरी है तो उसे समन्वय में भेज दो। मुख्यमंत्री ने हालांकि मंत्रियों की इस बात को मानकर जिला स्तर पर तबादलों की अंतिम तिथि 7 दिन बढ़ा दी।
बता दें कि कैबिनेट बैठक के दौरान कल मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से अनौपचारिक चर्चा भी की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बीच मंत्री गोविंद राजपूत ने राज्य स्तर पर ट्रांसफर पर लगी रोक हटाने की बात कही। बताते हैं कि राजपूत की इस बात का कई मंत्रियों ने समर्थन भी किया। एक मंत्री ने तो यहां तक कह दिया कि ऐसे अधिकारियों को हटाना जरूरी है जो हमारी बात नहीं सुन रहे हैं और इसका विपरीत असर विधानसभा चुनाव में पड़ सकता है। सीएम ने साफ कह दिया कि जिस अधिकारी को हटाया जाना है या जिसको पसंद करना है, उनके नाम सीएम समन्वय में ही भेजें। वहीं से तबादला आदेश निकलेंगे।
इसके बाद मंत्रियों ने मांग रखी कि जिला स्तर पर तबादलों की अंतिम तिथि और बढ़ा दी जाए। सीएम ने इस पर सहमति व्यक्त करते हुए 7 दिन के लिए तबादला तिथि बढ़ा दी।