
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025: शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल की शाही मौजूदगी ने बटोरीं सुर्खियां
कीर्ति किरण कापसे की रिपोर्ट
दुनिया भर के सिनेप्रेमियों की निगाहें इन दिनों फ्रांस के प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 पर टिकी हैं, जहां ग्लैमर, सिनेमा और सांस्कृतिक धरोहर का अनोखा संगम देखने को मिलता है। इस बार बॉलीवुड की दो दिग्गज अभिनेत्रियों — शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल — की उपस्थिति ने भारतीय सिनेमा प्रेमियों को गर्व से भर दिया।
*सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग*
शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल भारतीय सिनेमा के महान फिल्मकार सत्यजीत रे की कालजयी फिल्म ‘अरन्येर दिन रात्रि’ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होने कान्स पहुंचीं। यह फिल्म 1970 में बनी थी और इस बार इसे 4K वर्जन में दिखाया गया। इस क्लासिक स्क्रीनिंग को हॉलीवुड निर्देशक वेस एंडरसन ने पेश किया, जो लंबे समय से सत्यजीत रे के सिनेमा के प्रशंसक रहे हैं।

*शर्मिला टैगोर का रॉयल कान्स लुक*
कान्स का रेड कार्पेट इस बार भारतीय संस्कृति और परंपरा की खूबसूरती से सराबोर नजर आया। शर्मिला टैगोर ने पन्ना हरे रंग की सिल्क साड़ी पहनी, जिस पर गोल्ड ज़री बॉर्डर था। उनका यह लुक शाही, गरिमामय और सौम्यता से भरपूर था। शर्मिला ने अपने लुक को गोल्ड क्लच, नाजुक हरे रंग की बालियों और अपने सिग्नेचर ग्रेसफुल पोज़ के साथ पूरा किया, जो उनके शुद्ध भारतीय सौंदर्य का प्रतीक था।
*सिमी ग्रेवाल की उपस्थिति भी रही खास*
सिमी ग्रेवाल, जो सत्यजीत रे की फिल्मों और भारतीय कला-संस्कृति की प्रबल समर्थक रही हैं, इस ऐतिहासिक मौके पर शर्मिला के साथ मौजूद रहीं। दोनों को स्पाइक ली की फिल्म ‘हाईएस्ट 2 लोएस्ट’ के रेड कार्पेट पर भी देखा गया, जहां वे मीडिया और ग्लोबल सिने प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र रहीं।
*भारतीय सिनेमा की विरासत को सलाम*
शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल की उपस्थिति ने यह साफ कर दिया कि भारतीय सिनेमा की जड़ें कितनी गहरी हैं और उसकी विरासत आज भी विश्व मंच पर सराही जाती है। कान्स जैसे प्रतिष्ठित मंच पर सत्यजीत रे की फिल्म की पुनः प्रस्तुति और इन अद्भुत अभिनेत्रियों की गरिमामयी मौजूदगी ने भारतीय फिल्म जगत के लिए एक स्वर्णिम पल रच दिया।





