Car of the procession coming to Ujjain crashes: कोटा से उज्जैन आ रही बारात की कार नदी में गिरी, दूल्हे समेत 9 की मौत

1218

Kota : आज सुबह एक बड़ा हादसा (Big Accident) हो गया। बारातियों से भरी एक कार चंबल नदी (Chambal River) में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार दूल्हे समेत सभी 9 लोगों की मौत ((All 9 people including the groom died) हो गई है। ये बारात उज्जैन आ रही थी। हादसा अलसुबह हुआ। लेकिन, पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी 2-3 घंटे बाद मिली।

इसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) शुरू किया। सभी शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसा कोटा शहर में ही नयापुरा पुलिया पर हुआ है। बारात की यह कार मध्य प्रदेश के उज्जैन जा रही बताई जा रही थी। हादसे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और सीएम अशोक गहलोत ने गहरा दुख जताया है।

बारात सवाई माधोपुर के चौथ के बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी। शादी आज दोपहर 3 बजे होना थी। लेकिन, बारात रवाना होने के बाद कोटा में नयापुरा पुलिया पर यह कार बेकाबू होकर चंबल नदी में गिर गई। रात को या फिर तड़के यह कार चंबल नदी में कब गिरी इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया। सुबह करीब साढ़े 8 बजे नदी में कार गिरे होने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। लेकिन, तब तक कार में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी थी।

कार में दूल्हे समेत नौ लोग
कार में एक के बाद एक शव निकाले जाने लगे। कार में दूल्हे अविनाश वाल्मिकी समेत नौ लोग सवार थे। इनमें चार लोग जयपुर के बताए जा रहे हैं। वहीं कार चालक को छोड़कर शेष आठ लोग नाते रिश्तेदार ही थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जैसे तैसे पता करके उनके परिजनों को सूचित किया. इसकी सूचना पर वहां कोहराम मच गया और परिजन कोटा दौड़े।

कलेक्टर और एसपी पहुंचे मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा और कोटा सिटी एसपी केसर सिंह शेखावत पूरे पुलिस प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करवाया। जैसे-जैसे शवों को निकाला जा रहा था वैसे-वैसे वहां मौजूद मृतकों के परिजनों की चीत्कार वहां खड़े लोगों का कलेजा चीर रही थी। पुलिस ने शवों को एमबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम शुरू करवा दिया है. बाद में एंबुलेंस से निशुल्क उनके घर भिजवाने की व्यवस्था की गई।