

पूर्व DGP जोशी को धमकाने वाला केयरटेकर रफीक पुलिस गिरफ्त में
भोपाल: राजधानी के अरेरा कॉलोनी में रहने वाले पूर्व डीजीपी एचएम जोशी (99 साल) के साथ बदसलूकी और धमकी देने वाला केयरटेकर रफीक खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से रफीक से लगातार पूछताछ कर रही है।
गत दिवस देर रात पूर्व डीजीपी जोशी ने इस संबंध में लिखित शिकायत हबीबगंज थाने में की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल राउंडअप करके आरोपी रफीक को हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी रफीक ने अपना आरोप भी कबूल कर लिया है।
वहीं, इस मामले में अब पुलिस केयरटेकर उपलब्ध कराने वाली रचना एजेंसी की भी पड़ताल कर रही है कि वह एजेंसी संचालन में क्या-क्या नियम कानून का पालन कर रही है। एजेंसी में रखे जा रहे लोगों का पुलिस वेरीफिकेशन हो रहा है या नहीं। ऐसे मामले मिलने पर एजेंसी अपने कर्मचारियों पर क्या एक्शन लेती है इत्यादि बातों पर गहन जांच जारी है।
*यह है मामला*
पूर्व डीजीपी एचएम जोशी ने गत दिवस हबीबगंज थाने में मौखिक शिकायत की थी कि उनके केयरटेकर ने उनके साथ बदसलूकी की। उनका दबाया और धमकाते हुए कहा था कि जितना भी पैसा रखा है, मेरे हवाले कर दो। उसी समय खाना बनाने वाली बाई गीता आ गई। उसे देखकर केयरटेकर पीछे हट गया और वहां से भाग गया। जोशी के अनुसार रचना एजेंसी के माध्यम से उन्होंने केयरटेकर रफीक खान को रखा था। तीन दिन पहले वे शाम को घर पर बैठे थे, इस दौरान रफीक ने यह वारदात की थी। शिकायत के बाद देर रात जोशी ने लिखित में शिकायत हबीबगंज थाने में की, जिस पर पुलिस ने एक्शन लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया। डीजीपी जोशी के अनुसार आरोपी रफीक ने उनके कुछ रुपए और ड्राइंग रुम में रखी कुछ मूर्तियां भी चोरी करके गायब कर दी हैं।