
जुगल किशोर मंदिर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का मामला-आक्रोशित लोगों ने किया कलेक्टर बंगले का घेराव, पुलिस से हुई नोंकझोंक
पन्ना : पन्ना में जुगल किशोर मंदिर क्षेत्र में जुगल किशोर लोग बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद तेज़ी से कार्य शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज देर शाम मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों को मकान व दुकान खाली करने का नोटिस थमा दिया गया। नोटिस में तीन दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है। अचानक मिले इस नोटिस से क्षेत्र के रहवासी आक्रोशित हो उठे और कलेक्टर बंगले का घेराव कर विरोध जताया और जमकर हंगामा किया।
बता दें कि स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया। इस दौरान पुलिस ने रहवासियों की नोकझोक भी हुई और किसी तरह मामला शांत कराया गया। फिलहाल प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है। हालांकि मामला बिगड़ता देख पुलिस को भी कलेक्टर बंगले के वहां पहुंचना पड़ा और लोगों को समझाईश दी गई कि कल दोपहर 12 बजे वह अपनी समस्या के लिए नगर पालिका में पहुंचे और अपनी तरफ से जलील प्रस्तुत करें।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, रोहित मिश्रा (टीआई कोतवाली पन्ना)-





