पोस्टल बैलेट खोलने का मामला, कांग्रेस ने की आयोग से शिकायत, तहसीलदार सस्पेंड 

668

पोस्टल बैलेट खोलने का मामला, कांग्रेस ने की आयोग से शिकायत, तहसीलदार सस्पेंड 

 

भोपाल: निर्वाचन आयोग ने बालाघाट पोस्टल बैलट खोलने के मामले में नोडल अफसर और बालाघाट जिले में लालबर्रा के तहसीलदार हिम्मत सिंह भवेरी को सस्पेंड कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाघाट जिले में डाक मत पत्र के लिफाफों को स्ट्रांग रूम से निकालना और उसे विधानसभा बार अलग-अलग करने के मामले को निर्वाचन आयोग ने तहसीलदार की प्रक्रियात्मक गलती पाई है।

IMG 20231128 WA0012

बताया गया है कि डाक मत पत्र की छटनी का काम 2 दिसंबर को करना था लेकिन तहसीलदार ने इस प्रक्रिया को 27 नवंबर को ही कर दिया।

IMG 20231128 WA0014 IMG 20231128 WA0016

इस मामले में कांग्रेस ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश को ज्ञापन देते हुए कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। ज्ञापन में कहा गया की डाक मत पत्रों के साथ छेड़छाड़ की गई है। बताया गया है कि बालाघाट के कांग्रेस नेताओं को यह जानकारी मिली थी कि डाक मतपत्त्रों की गिनती कराई जा रही है। यह खबर मिलते ही कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस के अन्य नेता वहां पहुंच गए और वीडियो बनाने लगे। लोगों को लगा की गणना 3 दिसंबर को होना है लेकिन आज क्यों हो रही है।

IMG 20231128 WA0013

घटना की शिकायत कांग्रेस द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को तत्काल की गई। फिलहाल लालबर्रा के तहसीलदार और नोडल अफसर को निलंबित कर दिया गया है।आगे की जांच भी जारी है।