CBI Raid At BMHRC: भोपाल में Bhopal Memorial Hospital & Research Center पर CBI का छापा!

1009

CBI Raid At BMHRC: भोपाल में Bhopal Memorial Hospital & Research Center पर CBI का छापा!

भोपाल: भोपाल में आज Bhopal Memorial Hospital & Research Center (BMHRC) में CBI का छापा पड़ा है। प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिन भर से CBI की टीम की कार्रवाई जारी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार CBI को अस्पताल में खरीदारी में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर सीबीआई की टीम ने अस्पताल में छापामार कार्रवाई की है।करीब 20 CBI अधिकारी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम डायरेक्टर के चेंबर में दस्तावेज को खंगाल रही है।