Celebration After Bail : जमानत पर जेल से छूटते ही 3 बदमाशों का जश्न, पुलिस चौकी के सामने बर्थडे मनाया!

एमवाय अस्पताल में घुसकर गार्ड को धमकी, पुलिस कार्रवाई नहीं, टालमटोल कर रही!

405

Celebration After Bail : जमानत पर जेल से छूटते ही 3 बदमाशों का जश्न, पुलिस चौकी के सामने बर्थडे मनाया!

Indore : सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर जश्न को लेकर पिछले दिनों सख्त टिप्पणी की है, फिर भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आए तीन बदमाशों ने एमवाय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुसकर गार्ड को धमकाया। इन बदमाशों का वीडियो सामने आया। इन तीन बदमाशों को एमवाय अस्पताल में हुए गैंगवार के बाद पुलिस ने पकड़ा था।

इसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया था। वे जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आए तो शुक्रवार को शक्ति प्रदर्शन किया। फिर शनिवार रात जन्मदिन मनाया केक काटा, हार-फूल से स्वागत किया और नारेबाजी करके मिठाई बांटी। वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि, जोन-3 डीसीपी हंसराज जैन का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। इसमें दीपक, राहुल के बारे एसीपी तुषार सिंह से जानकारी बुलवाई है। इस मामले में कार्रवाई करेंगे।

इस दौरान कई युवक अस्पताल की इमरजेंसी में घुसे और रोकने पर गार्ड को धमकाया। दरअसल एमवाय में एम्बुलेंस के वर्चस्व के लिए दो गैंग आमने-सामने है। एमवाय अस्पताल में की घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। पहला वीडियो शुक्रवार को सामने आया। इसमें राहुल वर्मा, पवन वर्मा और बहादुर वर्मा दिखाई दे रहे हैं।

यह सब देखने के बाद भी स्थानीय पुलिस और एमवाय का प्रशासनिक स्टाफ मामले में चुप्पी साधे रहा। शनिवार को वायरल हुए दूसरे वीडियो में दीपक वर्मा ने दोस्त के बर्थडे पर केक काटा। उस समय डॉक्टर हड़ताल पर थे। चौकी के सामने ही युवक हंगामा करते रहे। कुछ लोगो ने आपत्ति भी ली। बदमाश बाद वे इमरजेंसी वार्ड तक गए। यहां गार्ड से कहासुनी के बाद अंदर जाकर हंगामा किया।