Central Deputation Tenure Extended: PMO में IAS अधिकारी की प्रतिनियुक्ति अवधि 1 साल के लिए बढ़ी 

777

Central Deputation Tenure Extended: PMO में IAS अधिकारी की प्रतिनियुक्ति अवधि 1 साल के लिए बढ़ी 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय में संचालक के रूप में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2008 बैच की अधिकारी ऐश्वर्या सिंह की सेंट्रल डेपुटेशन अवधि 1 साल के लिए बढ़ा दी गई है।

IMG 20230125 145157

इसी प्रकार 2014 बैच की IFS अधिकारी निधि तिवारी के पद को अंडर सेक्रेट्री के स्थान पर अब डिप्टी सेक्रेटरी कर दिया गया है।