मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। गत 27 मई को मंदसौर के शिवना नदी तट पर विधी पूर्वक सनातन धर्म से हिंदू बने मुस्लिम व्यक्ति जाफ़र को वापस इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दबाव है।
Also Read: मंदसौर के शेख जफर बने चेतन सिंह राजपूत
विधायक एवं पंडितों व महामंडलेश्वर की उपस्थिति में जाफ़र ने हिन्दू धर्म स्वीकार करते हुए कहा कि उनके पूर्वज हिन्दू राजपूत थे और यह धर्म परिवर्तन नहीं घर वापसी है। उनका विवाह भी सन 1997-98 में हिंदू युवती शारदा से हुआ जो आज भी क़ायम है और सनातन हिन्दू धर्म के समस्त रीतिरिवाजों का पालन कर रहे हैं।
जाफ़र से चैतन्यसिंह राजपूत बने ने बताया कि लगातार उनके मोबाइल पर 94795 68804 से सम्पर्क किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि वापस इस्लाम धर्म अपनाओ, शहर काजी, अंजुमन इस्लाम कमेटी, मुस्लिम संगठनों से बात की है, वे स्वीकार करेंगे।
मोबाइल पर महिला आवाज़ में बहन बनकर हूरबानो सैफ़ी नियमित इस तरह के कॉल कर रही हैं।
यह भी कहा कि यह ठीक नहीं है, मौकापरस्त लोगों ने आपको बहकाया है। ये लोग छोड़ देंगे।
इस्लाम को नीचा दिखाने के लिए आपको अपनाया है पर इस्लाम इतना कमजोर नहीं है। अल्लाह के वास्ते वापस आ जाओ।
चैतन्यसिंह राजपूत का कहना है कि संभव है इसके पीछे ओर भी लोग हो सकते हैं। आशंका है कि कोई अनहोनी हमारे साथ हो जाय?
पुलिस को शिकायत की है और पुलिस अधीक्षक को शुक्रवार को आवेदन दिया है जिसमें सारी बातों और मोबाइल कॉल संवाद का उल्लेख किया है।
एस पी के नाम आवेदन वाय डी नगर पुलिस थाना मंदसौर पर प्रस्तुत किया है। चैतन्य सिंह राजपूत के अनुसार पुलिस अधीक्षक चुनावी कार्य से फील्ड में हैं और उन्होंने थाना प्रभारी माध्यम से जानकारी लेने का बताया है।
इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अभी सनातन हिंदू धर्म प्रतिनिधि की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह जरूर कहा गया है स्वेच्छा से घर वापसी व्यक्ति का अधिकार है और इस नाते चैतन्य सिंह राजपूत को सुरक्षा दी जायेगी।
पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने इस मामले में बताया कि आवेदन थाना में आया है, टी आई को जांच के निर्देश दिये हैं।