

Champions Trophy Final : जहां इंडिया ने पाकिस्तान को हराया उसी मैदान पर न्यूजीलैंड से इंडिया का फाइनल मैच!
यह भी हाई स्कोरिंग मैच नहीं होगा, पिच का मूड स्पिनर्स की मदद करने वाला!
Dubai : इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें कल रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में आमने-सामने होंगी। 9 मार्च को होने वाला यह मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मैच उसी पिच पर खेला जा रहा है, जिस पर इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी। 23 फरवरी को लीग मुकाबले में इंडिया ने पाकिस्तान को जमकर हराया था।
दुबई के इस क्रिकेट स्टेडियम में 10 पिच हैं। इनकी देखरेख ऑस्ट्रेलियन पिच क्यूरेटर मैथ्यू सैंड्री करते हैं। क्रिकबज के मुताबिक फाइनल के लिए सेंटर विकेट का इस्तेमाल किया जाएगा। यह पिच धीमी है और स्पिनर्स की मदद करने वाली है। यहां गेंद भी बल्ले पर रुककर आती है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक अरब क्रिकेट बोर्ड की पॉलिसी है कि चैंपियंस ट्रॉफी में इस्तेमाल की जा रही हर पिच को दो हफ्ते का ब्रेक दिया जाए। इसके तहत अभी तक इस्तेमाल में लाई गई सभी आठ पिचों को अगले मैच से पहले दो हफ्तों का ब्रेक दिया गया।
हाई स्कोरिंग मैच होने के आसार नहीं
दुबई में अभी तक हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिले। किसी भी मैच में स्कोर 300 के पार नहीं पहुंचा है। अभी तक का सर्वाधिक स्कोर 265 है, जो इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में चेज करते हुए बनाया था। सेमीफाइनल मुकाबले में इस्तेमाल की गई पिच बिल्कुल नई थी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दुबई स्टेडियम में आईटीएल20 मैच खेले गए। अधिकारियों के मुताबिक आईएलटी20 के दौरान ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैदान को तैयार किया जा रहा था। इस दौरान आउटफील्ड का भी खास ख्याल रखा गया।
Also Read: IAS New Posting: प्रतीक्षारत 2 IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना
इंडिया और पाकिस्तान की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए मुकाबले में भिड़ी थीं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान 49.4 ओवरों में 241 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली के शतक की बदौलत 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया था। उस वक्त भी 45 गेंदें फेंकी जानी शेष थीं।